क्या वो किसी नाम का हकदार नहीं !

कभी-कभी समाज का दोगला चेहरा देख हंसी आती है कि शरीर बेचने वाली वेश्या है पर उसके शरीर को खरीदने वाले का क्या नाम है यह मर्दवादी समाज ने अपने बनाए कानून में बताया ही नहीं।
हां, कभी-कभी औरत के शरीर की बोली लगाने वाले को दलाल जरूर बोल देते हैं पर यहां भी औरत के शरीर का उपभोग करने वाले के नाम का उल्लेख नहीं है!

आपको मेरी बातों से लग रहा होगा कि शायद मैं वेश्यावृति के पक्ष में बात कर रही हूँ पर ऐसा नहीं है मैं तो बस यह कहना चाह रही हूँ कि जब शरीर बेचने वाली वेश्या है तो फिर औरत के शरीर की कीमत लगाकर उसको उपभोग करने वाले व्यक्ति को क्यों कोई नाम नहीं दिया गया!!
इन सब सवालों से भी परे एक सवाल है जिसे आपने कभी सोचा तो होगा पर मर्दवादी समाज से पूछने की हिम्मत नहीं दिखाई होगी।

जरा सोचिए आधुनिक युग में बहुत से मर्द भी अपने शरीर को बेचकर धन कमा रहे हैं क्या उन्हें भी आप वेश्या बोलते हैं?

फिर क्यों समाज में ऐसी सोच बना दी गई है कि वेश्यावृति शब्द को केवल औरत के नाम से ही जोड़कर देखा जाता है।
अनेकानेक ऐसी लड़कियाँ, महिलायें भी हैं जो पर्दे के पीछे तन का सौदा करती हैं और पर्दे पर तन का दिखावा, वो भी बिना किसी मज़बूरी के, पेट की आग बुझाने के लिये नहीं, ऐशो आराम के लिये !
उनकी तस्वीरें भी आप अपने दिल में, बटुए में घर में संजोए फ़िरते होंगे, उनको यह नाम क्यों नहीं?

सम्बन्धित लेख: वेश्या तो पूज्या होनी चाहिए